कावड़ यात्रियों ने तापी मैया के जल से किया भगवान का अभिषेक

सूरत। प.पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा ट्रस्ट, राम मंदिर सेवा समिति, श्री श्याम प्रचार मंडल महिला इकाई, अग्र मिलन,अग्र मिलन महिला इकाई, अग्र मिलन युवा इकाई द्वारा सामूहिक कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें 350 कावड़ यात्री शामिल हुए। भक्त उत्साह और भक्ति भाव से “बोल बम” के नारे लगाते आगे बढ़े। यात्रा में महिला, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सहभागी बने। कावड़ यात्रा प्रातः 7.00 बजे नावड़ी ओवरा से रवाना होकर मजूरा गेट से मजूरा गेट केनाल रोड से श्री राम मंदिर जीवन गंगा सोसायटी पहुँची। मंदिर पहुंचकर सभी भक्तों ने जलाभिषेक किया। ट्रस्ट के द्वारा पूजा सामग्री दूध बिलपत्र और भोजन की व्यवस्था की हुई थी। संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने बताया कावड़ यात्रा पूजा यजमान बलवंत पोद्दार ने पूजा अर्चना कर कावड़ यात्रा प्रारंभ की। इस मौके पर लोकेंद्र दौदराजका,जगदीश मित्तल,सुशील मोदी, राजू लोहिया, प्रदीप मंडेलिया, विनोद कानोडिया, शंभू दयाल अग्रवाल, बिपिन गुप्ता, लक्ष्मीकांत नैनसुखा, कार्तिक अग्रवाल, एलपीजी जैन, गौरव अग्रवाल, आशीष गोयल, संतोष गाड़िया, शालू खदरिया, संगीता अग्रवाल, लक्ष्मी मित्तल, बबीता खेमका, पूजा बंसल सहित सैकड़ों अनुयायी शामिल हुए।