गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
एफटीसी महिला समिति की वन यात्रा का हुआ आयोजन

सूरत।एफटीएस सूरत चैप्टर महिला समिति द्वारा वन यात्रा का शनिवार को किया गया।
यात्रा में महिला सदस्य एकल के दूरस्थ विद्यालय वडपाड़ा गाँव, जिला तापी, सोनगढ़ का दौरा किया। गाँव में पहुँचने पर शिक्षकों एवं गांव के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, भारत माता और भगवान गणेश की वंदना से हुई, जिसके बाद गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा किया गया। बच्चों द्वारा गीत, नृत्य और कहानियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर गांव के लोगों को जीवानुपयोगी सामान एवं बच्चों को खाने का सामान वितरित किया गया। यात्रा के दौरान सभी ने आदिवासी लोगों के लिए संस्था द्वारा संचालित कार्यों को देखा। इस मौके पर एफटीसी महिला समिति की अनेकों सदस्या उपस्थित रहीं।