
सूरत।अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट की बोर्ड मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को डुमस स्थित अग्र-एक्जोटिका के बोर्ड रूम में किया गया। मीटिंग में ट्रस्ट के अध्यक्ष नटवरलाल टाटनवाला ने युवा इकाई की नई कार्यकारिणी का अनाउंस किया। जिसमे देवन अग्रवाल को अध्यक्ष, नवीन अग्रवाल को सचिव, सीए रौनक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल को आईपीपी, विवेक गाड़िया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पुनीत चनानिया को उपाध्यक्ष, गिरीश अग्रवाल को सहसचिव, वैभव बंसल को सहकोषाध्यक्ष एवं अमित जिंदल को संघटन मंत्री बनाया गया।
ट्रस्ट द्वारा नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को बधाई दी गई। मीटिंग में अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के सचिव बृजमोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीए महेश मित्तल, वसंत अग्रवाल, नंदकिशोर तोला, पुखराज अग्रवाल, श्याम सुंदर सिहोटिया, सीए नितेश अग्रवाल सहित ट्रस्ट एवं युवा इकाई के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।




