गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
युवा क्रिकेट बैश का हुआ आयोजन

सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा द्वारा युवा क्रिकेट बैश का आयोजन रविवार को सुबह ग्यारह बजे से वेसु स्थित टर्फ पर किया गया। क्रिकेट बैश में आठ टीमों में कुल 72 युवा शाखा के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
क्रिकेट बैश का फाइनल मुकाबला आर्य लायंस और उद्यम सूत्रस के बीच खेला गया, जिसमे आर्य लायंस ने जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया। इस अवसर युवा शाखा के अध्यक्ष अंकित झुनझुनवाला, भरत सर्राफ, मोहित भिवानीवाला, संचित गोयल, समवेद पंसारी के अलावा युवा शाखा के 100 से अधिक सदस्य उपस्थित रहें।