
jदिल्ली की व्यापार प्रदर्शनी में बना भरोसे का जाल
सूरत।सूरत शहर के सारोली स्थित विकास लॉजिस्टिक पार्क मार्केट में महावीर इम्पेक्स नामक फर्म के संचालक वेसू निवासी राहुल दिनेशकुमार जैन ने सारोली पुलिस स्टेशन में दिल्ली के दो व्यापारियों के खिलाफ करीब 7.54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, आरोपी व्यापारियों ने दिल्ली में वर्ष 2014 में आयोजित एक व्यापार प्रदर्शनी में खुद को बड़े व्यापारी के रूप में प्रस्तुत कर भरोसा जीता और इसके बाद उधारी में माल लेकर भुगतान नहीं किया।
सारोली पुलिस सूत्रों के अनुसार एलपी सवानी एकेडमी स्कूल के पास वेसु केनाल रोड स्थित
सूर्य ग्रीन व्यू निवासी राहुल जैन पिछले कई वर्षों से सारोली के विकास लॉजिस्टिक पार्क में मण्डप कपड़े का व्यापार करते है। वर्ष 2014 में दिल्ली की एक बिज़नेस एग्जीबिशन के दौरान उनकी मुलाकात मेरठ (उत्तर प्रदेश) निवासी निरज शर्मा (प्रो.वी.आर.हैंडलूम) और न्यू एमजी रोड इंदौर (मध्य प्रदेश) निवासी सौरभ सैनी (प्रो-रुद्रांश टेंट) से हुई थी। दोनों ने खुद को बड़े और भरोसेमंद व्यापारी बताया और कहा कि वे समय पर भुगतान कर देंगे।
इसके बाद दोनों व्यापारियों ने क्रमशः वर्ष 2017 और 2023 के दौरान मंडप के कपड़े का माल अलग-अलग बिल व चालानों के माध्यम से खरीदा। निरज शर्मा ने अगस्त 2017 में वी.आर. हैंडलूम के नाम से कुल 71,792 रुपये का माल लिया, वहीं सौरभ सैनी ने फरवरी से सितंबर 2023 के बीच रुद्रांश टेंट के नाम से कुल 4,24,391रुपये का माल खरीदा। दोनों ने व्यापारीक शर्तों के तहत 60 दिनों की क्रेडिट अवधि में भुगतान का वादा किया था, लेकिन आज तक कोई भी रकम चुकता नहीं की गई।
इतना ही नहीं, इन्हीं दोनों व्यापारियों ने एक अन्य सूरत स्थित व्यापारी गौतमभाई हनुमानचंद जिरावाला, जो वर्धमान क्रिएशन के प्रोपराइटर हैं, उनसे नीरज शर्मा ने दिनांक 11.08.2017 से 13.8.2017 के दौरान कुल 1,41,876 रुपये तथा सौरभ सोनी ने दिनांक 25.02.2023 से 27.02.2023 के दौरान कुल 1,16,250 रुपये का
मण्डप कपड़ा अलग अलग बिलो से खरीदा था। इन दोनों भुगतानों में भी कोई राशि आज तक अदा नहीं की गई, जिससे गौतमभाई को कुल 2,58,126 रुपये का भुगतान नही किया।
इस प्रकार दोनों आरोपियों – निरज शर्मा और सौरभ सैनी ने महावीर इम्पेक्स से 4,96,183 रुपये और वर्धमान क्रिएशन से 2,58,126 रुपये मिलाकर कुल 7,54,309 रुपये का माल धोखे से प्राप्त कर उसका भुगतान नहीं किया और पीड़ित व्यापारियों के साथ ठगी की।
राहुल की शिकायत के आधार पर सारोली पुलिस ने धोखाधड़ी व विश्वासघात का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।। इस मामले की जांच पुलिस सब-इंस्पेक्टर सुनीता भावेशभाई नकुम को कर रही है।
पुलिस अब दोनों आरोपी व्यापारियों की लोकेशन और उनके खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों की भी छानबीन कर रही है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि बार-बार मांग करने पर भी दोनों आरोपी केवल झूठे आश्वासन देते रहे और दुकान या कार्यालय पर मिलने भी नहीं आते, जिससे उनके इरादे शुरू से ही धोखाधड़ी के प्रतीत होते हैं।
फिलहाल सूरत पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ जांच जारी है।