वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन

सूरत। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को सुबह ग्यारह बजे से वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम के लखदातार हॉल में किया गया। सभा की शुरुआत में बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम द्वारा स्वागत भाषण देकर सभी का स्वागत किया गया। उन्होंने मंदिर के भावी प्रकल्पों एवं योजनाओं को विस्तार से बताया। सभा में ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदराजका द्वारा गत वर्ष में किए गए कार्यों की रिपोर्ट पेश की गई एवं कोषाध्यक्ष केदारमल अग्रवाल द्वारा गत वर्ष के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। सभा में ट्रस्ट के पूर्व सचिव सुशील गाड़ोदिया द्वारा एलईडी के माध्यम से नए निर्माण का प्लान समझाया गया। सभा में मंच का संचालन शिवप्रसाद पोद्दार द्वारा किया गया।
सभा में ट्रस्टी कुंजबिहारी सुल्तानियां ने सुझाव दिया कि नए प्रोजेक्ट के निर्माण में बहुत समय लगेगा। इसके लिए एक अलग से निर्माण समिति बनाना चाहिए जो निर्माण पूरा होने तक कार्य करेगी। सदन द्वारा सर्वसम्मति से इसे पारित किया गया। इसके अलावा अनेकों सदस्यों द्वारा दिए सुझावों पर भी चर्चा की गई। सभा का समापन पूर्व अध्यक्ष रामप्रकाश रुंगटा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया। आयोजन में सभी भक्तों के लिए राजभोग प्रसाद की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई थी। इस मौके पर ट्रस्ट के संरक्षक प्रकाश तोदी, उपाध्यक्ष कमल टाटनवाला, वसंत अग्रवाल, सहसचिव दिनेश अग्रवाल, ओम सिहोटिया, सहकोषाध्यक्ष रामावतार सिहोटिया, राजेश अग्रवाल सहित अनेकों संस्थाओं के पदाधिकारी, शहर के अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहें।