ठाणे में मुमुक्षु विशाल का मगल भावना समारोह

ठाणे। आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री अनन्त कुमार जी एवं मुनि श्री विपुल कुमार जी के सानिध्य में मुमुक्षु विशाल परिख का मंगल भावना समारोह आयोजित किया गया । मुमुक्षु विशाल परिख का मूल गांव माड़का (वाव) सूरत है एवं वे साध्वी श्री सिद्धांतश्रीजी के संसार पक्षीयभाई है। आचार्य श्री महाश्रमण जी ने महिती कृपा कर मुमुक्षु विशाल की दीक्षा 3 सितंबर 2025 को फरमाई है। मुमुक्षु विशाल के भाई समकित पारिख ने उनके संयम जीवन के बारे में बताया। सूरत सभा अध्यक्ष हजारीमल गोगड़ ने मुमुक्षु विशाल की आध्यात्मिक जीवन के लिए शुभ मंगल कामनाएं दी। मुमुक्षु विशाल ने वहां उपस्थित श्रावक समाज को अध्यात्म की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। मुनिश्री अनंत कुमार जी ने मुख्य विशाल के आध्यात्मिक जीवन के लिए मंगल कामना प्रेषित की । तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संगीता चंडालिया ‘ने अपने विचार रखें । तेरापंथ महिला मंडल ठाणे द्वारा मुमुक्षु विशाल का सम्मान किया गया। संपूर्ण श्रावक समाज की सराहनीय उपस्थिति रही।