सूरत : स्वास्थ्य सेवा का अनूठा आयोजन 20 को
मारवाड़ी युवा मंच, मुस्कान शाखा और शांतम के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है” इस भावना को साकार करते हुए मारवाड़ी युवा मंच, मुस्कान शाखा एवं शांतम के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 20 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतम बैंक्वेट, रीगा स्ट्रीट, वेसू कैनाल रोड, सूरत में आयोजित किया जाएगा।
मारवाड़ी युवा मंच सूरत के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, सचिव अमित केड़िया ने बताया कि शिविर में विशेष सहयोगी विनोद अग्रवाल (लक्ष्मी हरी) हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ जोड़ों का दर्द, गर्दन दर्द, झनझनाहट आदि, दंत रोग विशेषज्ञ रूट कैनाल, दांत दर्द, मसूड़े की समस्या, स्त्री रोग विशेषज्ञ, प्रसूति, सीज़र, ट्यूबोप्लास्टी, चर्म रोग विशेषज्ञ मुंहासे, त्वचा संबंधी समस्याएं, गुप्त रोग, माइग्रेन व मानसिक रोग विशेषज्ञ डिप्रेशन, बाल मानसिक स्वास्थ्य, सेक्सोलॉजी, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ पीठ, घुटनों, एड़ी दर्द, फैक्चर के बाद जकड़न तथा अन्य रोगों के विशेषज्ञ भी शिविर में सेवाएं देंगे।अक्षत खेतान व विवेक लुहारूका से पंजीकरण करवा सकते है