गुजरातराजस्थानसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

सूरत में पूज्य आचार्य श्री जिन पीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. का भव्य चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को

बाड़मेर जैन श्री संघ सूरत व सर्वमंगल वर्षावास समिति द्वारा आयोजन

सूरत। बाड़मेर जैन श्री संघ सूरत एवं सर्वमंगल वर्षावास समिति सूरत के तत्वावधान में संयम सारथी, खरतरगच्छ सहस्त्राब्दी महामहोत्सव के प्रेरक, शासन प्रभावक पूज्यपाद आचार्य श्री जिन पीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा-8 का भव्य चातुर्मास प्रवेश दिनांक 5 जुलाई 2025 को प्रातः 7:30 बजे आयोजित होगा।

यह मंगल प्रवेश यात्रा शुभम् हाईट्स पार्ट-1 से गाजे-बाजे और भक्ति उल्लास के साथ प्रारंभ होकर कुशल दर्शन दादावाड़ी, पर्वत पाटिया, सूरत तक पहुंचेगी, जहाँ आचार्यश्री आगामी चातुर्मास हेतु विराजमान होंगे।

इस अवसर पर प.पू. अष्टापद तीर्थ प्रेरिका साध्वीश्री जिनशिशुप्रज्ञा श्रीजी म.सा. की शिष्या, सरल स्वभावी प.पू. प्रमोदिता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-3 का भी पावन सान्निध्य रहेगा।

कार्यक्रम में सुबह की नवकारशी का लाभ शुभम् हाईट्स पार्ट-1 में निवासरत बाड़मेर जैन गुरुभक्त परिवार द्वारा लिया जाएगा। वहीं, संघ स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रद्धेय ढेली देवी चिंतामणदास जी सेठिया के दिव्य आशीर्वाद से समस्त सेठिया परिवार रबासर चौहटन द्वारा लिया जाएगा।

संघ स्वामीवात्सल्य का आयोजन सीरवी समाज भवन, केसर ज्योति हॉल, पहला माला पर रहेगा, जिसमें संघजनों से समय पर पधारने और लाभ लेने का आग्रह किया गया है।

बाड़मेर जैन श्री संघ सूरत के अध्यक्ष प्रकाशचंद तातेड़ एवं सचिव अशोककुमार छाजेड़ तथा वर्षावास समिति के अध्यक्ष सुरेशकुमार मालू व सचिव दिनेशकुमार संखलेचा ने समस्त समाजजनों से इस चातुर्मास प्रवेश के पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित रहकर गुरुभक्ति और पुण्य का लाभ लेने का विनम्र निवेदन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button