सूरत में चैंबर के जीएफआरसी द्वारा टेक्सटाइल वीक की शुरुआत,
उद्योगपतियों को मिला विशेषज्ञ मार्गदर्शन

सूरत।द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ग्लोबल फैब्रिक रिसोर्स एंड रिसर्च सेंटर (जीएफआरसी) द्वारा टेक्सटाइल उद्योग के विकास और उद्योगपतियों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से टेक्सटाइल वीक की शुरुआत सोमवार, 21 जुलाई से समृद्धि, नानपुरा में हुई। यह कार्यक्रम 26 जुलाई तक चलेगा।
पहले दिन “टेक्सटाइल यूनिट का मैनेजमेंट” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें गिरीश लुथरा ने मुख्य वक्ता के रूप में टेक्सटाइल कारोबारियों को विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने कहा कि टेक्सटाइल उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर नवाचार और तकनीकी विकास अत्यंत आवश्यक है।
पूर्व अध्यक्ष भरत गांधी ने टेक्सटाइल उद्योग में समय के साथ आए बदलाव और फाइबर से लेकर फिनिशिंग तक के नए ट्रेंड्स पर विस्तार से जानकारी दी और नवाचार को सफलता की कुंजी बताया।
गिरीश लुथरा ने कहा कि उत्पादन के साथ बेहतर प्लानिंग, मशीनी रखरखाव, वर्कफोर्स की ट्रेनिंग और बाजार की मांग को समझना जरूरी है। उन्होंने 360 डिग्री नॉलेज और स्मार्ट वर्क को व्यापार की मजबूती का आधार बताया।
चैंबर उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला ने व्यवसाय शुरू करने से पहले उत्पाद की गुणवत्ता और बाजार की मांग का विश्लेषण करने की सलाह दी।
गिरीधर गोपाल मुंदड़ा ने कहा कि सूरत ब्रांड को मजबूत करने के लिए टेक्सटाइल वीक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विजय मेवावाला, मानद मंत्री भावेश टेलर, उद्योगपति और टेक्सटाइल कारोबारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सेमिनार का संचालन अमरीश भट्ट ने किया।