सारोली:श्याम संगिनी मार्केट के व्यापारी से 13.65 लाख रुपये की धोखाधड़ी
रिंग रोड महालक्ष्मी मार्केट के व्यापारी ने उधारी माल लेकर भुगतान नहीं किया

सूरत।शहर के वेसु क्षेत्र में रहने वाले कपड़ा व्यापारी नवरतन तुलसीराम बैद ने उर्जा श्री सिल्क मिल्स के मालिक मिल्टन डे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। व्यापारी पर आरोप है कि उसने 14.65 लाख रुपये मूल्य का कपड़ा माल उधारी में लेकर मात्र 1 लाख रुपये का भुगतान किया और शेष 13.65 लाख रुपये की राशि आज तक नहीं चुकाई।
सारोली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अलथान वेसु निवासी नवरतन बैद पिछले 13 वर्षों से सूरत में कपड़े का व्यापार कर रहे हैं।उनका पूणा कुम्भारिया रोड स्थित श्याम संगिनी टेक्सटाईल मार्केट में ‘श्री जय अंबे टेक्सटाइल’ नाम से फर्म हैं।
अप्रैल 2022 में मिल्टन डे नामक व्यापारी, जो उर्जा श्री सिल्क मिल्स के नाम से दुकान नं. 25, श्री महालक्ष्मी टेक्सटाइल मार्केट में व्यापार करता है, ने कपड़े का माल मंगवाया था।
मिल्टन डे ने शुरुआत में छोटे भुगतान करके विश्वास अर्जित किया और फिर 19 अप्रैल 2022 से 4 मई 2022 के बीच टुकड़ों में कई बिलों के माध्यम से कुल 14,65,335 रुपये मूल्य का फिनिश लाइक्रा कपड़ा मंगवाया। इनमें से केवल 1,00,000 रुपये का भुगतान किया गया, जबकि शेष 13,65,335 रुपये की राशि अब तक नहीं चुकाई गई। कई बार मांग करने पर भी मिल्टन डे ने भुगतान नहीं किया और बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया।
नवरतन ने मिल्टन डे से व्यापार कडोदरा स्थित जय माताजी प्रोसेसर के एक कर्मचारी सुदीप दत्ता के कहने पर किया था, जो मिल्टन को अच्छी तरह जानता था। दत्ता ने मिल्टन को एक विश्वसनीय व्यापारी बताते हुए बड़े ऑर्डर के लिए हामी भरवाई थी।
इस पूरे प्रकरण में व्यापारी नवरतन बैद ने आरोपी मिल्टन डे के खिलाफ विश्वासघात और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत सारोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने भारतीय न्यायदंड संहिता (BNS) 2023 की धारा 176 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच एएसआई वसावा कर रहे है।