रणत भंवर गणेश परिवार सूरत ईकाई आज उज्जैन के लिए होगा रवाना
सूरत। रणत भंवर गणेश परिवार (समस्त भारत) की सूरत ईकाई के लगभग 50 सदस्य मंगलवार शाम सूरत से ट्रेन द्वारा उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।
सूरत ईकाई के वरिष्ठ सदस्य शंभुनाथ हिम्मतसिंहका ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई को सुबह 10 बजे हरसिद्धि मंदिर से आयोजन स्थल शुगन कॉटेज आश्रम तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें देशभर से जुड़े अन्य सदस्यों का भी सान्निध्य रहेगा।
शोभायात्रा के पश्चात दोपहर 1 बजे से त्रिनेत्र गणेश भगवान की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी और त्रिनेत्र गणेश को 1101 मोदकों का भोग अर्पित किया जाएगा।
सभी सदस्य इस यात्रा के दौरान प्रसिद्ध महाकाल बाबा के दर्शन का भी लाभ लेंगे। आयोजकों ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा समाज में भक्ति, एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव का संदेश देने का उद्देश्य लेकर आयोजित की जा रही है।