धर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
नीवी तप अनुष्ठान का आयोजन किया गया

सूरत, तेरापंथ महिला मंडल द्वारा नीवी तप अनुष्ठान का आयोजन साध्वी श्री डॉ मंगल प्रज्ञा आदि ठाणा 6 के सानिध्य में तेरापंथ भवन सिटी लाइट में किया गया। साध्वी द्वारा श्रावक समाज को नीवी करने की प्रेरणा देने से करीब 300 भाई बहनों ने नीवी तप कि आराधना की। मंडल की बहनों के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई अध्यक्षा प्रतीक्षा बोथरा ने नीवी के बारे में अपने वक्तव्य में विस्तृत जानकारी दी अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की सह मंत्री निधि सेखानी एवं समिति सदस्य पूर्णिमा गादियां सहित अध्यक्ष पदाधिकारी एवं परामर्शक कार्यकारिणी कार्य समिति की अच्छी उपस्थिति रही इस अनुष्ठान की प्रायोजक कमला जी बैद बनी संयोजिका मंजू बैद पूर्णिमा गादिया सहसंयोजीका प्रमिला दुगड़ समता बैगानी निल्पा पारेख प्रेक्षा कोठारी का विशेष श्रम रहा।