“कबीर कोहिनूर अवार्ड 2025” से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ.राकेश वशिष्ठ

नागौर। अखिल भारतीय कबीर मठ सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू जायल,नागौर,राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष महंत भारत भूषण श्री नानकदास जी महाराज ने बताया सतगुरु कबीर साहब की 628 वीं जयंती पर राजस्थान के नागौर जिले के बड़ी खाटू में “कबीर कोहिनूर सम्मान 2025” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज, पूर्व केंदीय मंत्री सांसद सत्यनारायण जटिया, स्वामी सम्पूर्णानंद जी महाराज,बौद्ध धर्म गुरु भंते प्रज्ञासार जी,जैन धर्म गुरु विवेक मुनि जी महाराज, महंत डॉ.रुपचंद दास जी महाराज, कमिश्नर डॉ.आर.डी. रेवाला जी आदि थे।
“कबीर कोहिनूर अवार्ड 2025″ के तहत संपूर्ण देश भर से अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 101 विद्वजनों (शिक्षक,लेखक,चिकित्सक, पत्रकार, समाजसेवियों) को ” कबीर कोहिनूर सम्मान-2025 ” से स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर नवाजा गया।
इसी कड़ी में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ को पत्रकारिता और संपादकीय लेखन के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए कबीर कोहिनूर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया आपको बता दें डॉ.वशिष्ठ द्वारा विभिन्न मुद्दों पर संपादकीय आलेख प्रतिदिन देश के अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं साथ ही रक्तदान के क्षेत्र में डॉ राकेश वशिष्ठ ने अभी तक 103 बार रक्तदान के माध्यम से अनेक मरीजों की जान बचाने का कार्य किया है साथ ही देहदान और अंगदान भी कर चुके हैं।