जरूरतमंद महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु 2 दिवसीय सखी मेले का भव्य आयोजन
पूर्व सांसद दर्शना बेन जरदोष ने रिबन काटकर किया उद्घाटन, 80 से अधिक स्टॉल लगे,दिव्यांग व गौसेवा को विशेष स्थान

सूरत। जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से महामंत्र कमेटी द्वारा आयोजित 2 दिवसीय ‘सखी मेला’ का भव्य शुभारंभ पूर्व सांसद दर्शना बेन जरदोष द्वारा रिबन काटकर किया गया। यह मेला समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इस मेले में करीब 80 स्टॉल लगाए गए, जिसमें से 15 स्टॉल दिव्यांगजनों और गौसेवा से जुड़ी संस्थाओं को निःशुल्क प्रदान किए गए। मेले में परिधान, गृह उपयोगी वस्तुएं, हस्तशिल्प, आर्ट एंड क्राफ्ट, खानपान आदि विविध उत्पादों की बिक्री की गई, जिससे महिलाओं को स्वरोजगार का सशक्त मंच मिला।
कार्यक्रम का संचालन कविता सिंह द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया। आयोजन की मुख्य संयोजिका वंदना जैन और नीरू जैन ने पूरे समर्पण और मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संस्था के फाउंडर प्रभा जैन ने कहा कि संस्था की पूरी टीम पिछले तीन महीनों से इस आयोजन को सफल बनाने में लगी हुई थी और इसका पूरा श्रेय पूरी टीम को जाता है।
कार्यक्रम में सूरत के प्रमुख समाजसेवियों और विभिन्न समाजों के अग्रणी प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व ब्लॉगर राशि अग्रवाल, नीति, निवेदिता, अनुपम आदि की मौजूदगी ने आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।