गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

हरियाली तीज महोत्सव: सूरत में बसे आगरा की सखियों का सांस्कृतिक संगम

सूरत।सूरत में बसे आगरा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से आई महिलाओं ने पहली बार एक साथ मिलकर श्री बांके बिहारी महिला विंग के तत्वावधान में हरियाली तीज का भव्य आयोजन किया, जो अपने आप में एक अनोखी पहल और एकता का प्रतीक बन गया।

यह आयोजन न केवल तीज जैसे पारंपरिक पर्व को जीवंत करने का माध्यम बना, बल्कि सूरत में बसे समान सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों को जोड़ने का एक सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ। मस्ती से भरपूर म्यूजिकल गेम्स, मेहंदी की मनमोहक सजावट, और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ इस दिन को सखियों ने यादगार बना दिया।

श्री बांके बिहारी महिला विंग की कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती अभिलाषा, शालिनी, नीलम, रीनू , अंकिता और एकता ने संपूर्ण योजना और व्यवस्थापन की बागडोर संभाली। उनकी सूझबूझ और मेहनत के चलते यह आयोजन अत्यंत सफल रहा और सभी सखियों को घर से दूर, अपनेपन का अनुभव हुआ।

इस आयोजन की सफलता में पुरुष विंग का भी विशेष योगदान रहा। श्री राकेश जी एवं श्री अनुपम जी ने पूरे आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया और सभी व्यवस्थाओं में सहयोगी भूमिका निभाई। उनके समर्थन से महिला विंग का उत्साह और भी बढ़ गया।

कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को विवोटेल होटल में दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ हुआ। सखियों के लिए गरमा गरम स्टार्टर और स्वादिष्ट मैन कोर्स की भी विशेष व्यवस्था की गई।

यह आयोजन इस बात का प्रमाण बन गया कि परदेस में भी अगर सांस्कृतिक जड़ें मजबूत हों और साथ निभाने वाले सखा-सखी हों, तो हर पर्व घर जैसा महसूस होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button