धर्मराजस्थानसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

एक दृश्य ने बदला जीवन और बन गए परमात्मा -आचार्य जिनमणिप्रभसूरीश्वर

नेमीनाथ भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव पर हुआ भक्ति संध्या एवं इक्कतीसा पाठ

मासक्षमण की तपस्वी अनु संखलेचा का किया अभिनन्दन

केएमपी द्वारा आज होगा खरतरगच्छ दिवस पर भव्य नाटिका मंचन का कार्यक्रम

बाड़मेर। कोटड़िया-नाहटा ग्राउण्ड स्थित सुधर्मा प्रवचन वाटिका में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ चातुर्मास कमेटी के तत्वाधान में संघ शास्ता वर्षावास 2025 का चातुर्मास खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्रीजिनमणिप्रभसूरीश्वर म.सा. की पावन निश्रा व बहिन म.सा. साध्वी डाॅ. विधुत्प्रभाश्री व श्रमण-श्रमणीवृन्द के पावन सानिध्य में मंगलवार को नेमीनाथ भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव पर सम्बोधित करते हुए आचार्यश्री ने कहा कि करूणा व जीवदया प्रेमी थे परमात्मा नेमीनाथ भगवान। करुणा का भाव ऐसा की पशुओं की हत्या देखकर बारात का रथ वापस मोड़ लिया और सीधा संयम धारणकर स्वयं पाप कर्मो का क्षय करते हुए परमात्मा पद प्राप्त कर लिया।

हम मन वचन काया से यह संकल्प ले कि हमें हिंसक बनकर पशुओं के साथ अत्याचार करके बनाई हुई वस्तुओं को त्याग करना।

खरतरगच्छ संघ चातुर्मास कमेटी के सचिव बाबुलाल बोथरा हेमरत्न व ट्रस्टी जगदीशचन्द तातेड़ ने बताया कि मंगलवार को मासक्षमण तपस्वी अनु संखलेचा सुपुत्री सवाईलाल संखलेचा रणधा के 21वें उपवास पर गुरूदेव का आशीर्वाद लिया और कमेटी की ओर से अभिनन्दन किया गया। चादर महोत्सव निमित दादा श्री जिनदतसूरी तप के तपस्वियों के उपवास व सिद्धितप के तपस्वियों के चैथी सिढी के दौरान पांचवा उपवास की तपस्या रही। चातुर्मास कमेटी की ओर से तपस्वियों को तपस्या की सुखशाता पुछी गई। सिद्धितप के तपस्वियों के चैथी लड़ी के उपावास के बियासने का शाही पारणा दो समय का केयुप भवन में आयोजित होगा।

चातुर्मास कमेटी के ट्रस्टी मोहनलाल घीया व सोहनलाल चैपड़ा ने बताया कि मंगलवार को तेले की तपस्या चन्द्रादेवी दिनेशकुमार छाजेड़ की रही और आयंबिल की तपस्या में जितेन्द्रकुमार बांकीदास मालू की रही।

चातुर्मासिक प्रवचन माला में पूर्व सभापति व संघशास्ता वर्षावास के कोर कमेटी सदस्य लूणकरण बोथरा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनने पर कमेटी की ओर से बहुमान किया गया व संजयकुमार भंसाली जयपुर सहित कई गुरूभक्त बाहरी राज्यों से गुरूदेव के दर्शन करने बाड़मेर पहुंचे, जिनका कमेटी की ओर से लाभार्थी परिवारों द्वारा अभिनन्दन किया गया।
भक्ति संध्या व इक्कतीसा पाठ का हुआ

आयोजन-मीडिया संयोजक कपिल मालू ने बताया कि सुधर्मा प्रवचन वाटिका में मंगलवार श्रावन सुदी पंचमी को नेमीनाथ भगवान जन्मकल्याणक महोत्सव पुरे भारत भर में मनाया जा रहा है, जिसके तहत बाड़मेर में खरतरगच्छ संघ चातुर्मास कमेटी के तत्वावधान में प्रवचन माला में नेमीनाथ भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया। सांयकाल में सुधर्मा प्रवचन वाटिका में मुनि भगवंतो के सानिध्य में 06.45 से 07.30 बजे तक भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें नेमीनाथ परमात्मा के भजनों से भाव विभोर कर दिया और रात्रि में प्रतिक्रमण के बाद 08.30 बजे नेमीनाथ भगवान के सामुहिक इक्कतीसा पाठ व मंत्र जाप किया गया, जिसमें सैकड़ो जैन बन्धुओं ने हिस्सा लिया।
खरतरगच्छ दिवस पर नाटिका मंचन का आज:-चातुर्मास कमेटी के ट्रस्टी बाबुलाल छाजेड़ एम. ने बताया कि आज बुधवार खरतरगच्छ दिवस के उपलक्ष में प्रचवचन माला में खरतरगच्छाधिपति द्वारा खरतरगच्छ के इतिहास पर प्रवचनमाला होगी। खरतरगच्छ दिवस के उपलक्ष में कोटड़िया नाहटा ग्राउण्ड स्थित सुधर्मा प्रवचन वाटिका में रात्रि 08.15 बजे अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद केएमपी द्वारा खरतरगच्छ के इतिहास को जानने के लिए ‘‘सुविहत खरतरम। नमामि जिनेश्वरम‘‘ पर बालकों द्वारा भव्य नाटिका मंचन का कार्यक्रम आयोजित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button