गुजरातधर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

डायमंड-टेक्सटाइल नगरी सूरत में पहली बार संयम सारथी आचार्य श्री जिनपीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास,

बाड़मेर जैन श्री संघ सूरत व सर्वमंगलमय वर्षावास समिति सूरत के सौजन्य से भव्यता से आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण

सूरत।संयम, साधना और शासन प्रभाव के प्रतीक, खरतरगच्छाधिपति, संत शिरोमणि, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत आचार्य श्री जिनपीयूषसागरसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा-8 की प्रथम बार सूरत आगमन पर इस वर्ष चातुर्मास 2025 का आयोजन बाड़मेर जैन श्री संघ सूरत एवं सर्वमंगलमय वर्षावास समिति सूरत के संयुक्त तत्वावधान में कुशल दर्शन दादावाड़ी, पर्वत पाटिया में होने जा रहा है।

इस चातुर्मास के आयोजन को लेकर सूरत शहर में धर्मभावना और उल्लास का वातावरण व्याप्त है। आयोजन को सफल और गरिमामय बनाने हेतु समाज के वरिष्ठजन, गुरु भक्त, भामाशाह, ट्रस्टों व स्थानीय संघों की सक्रिय भागीदारी बनी हुई है।

2 जुलाई को क्रिश एन्क्लेव, सिटी लाइट स्थित मांगीलालजी के निवास पर सुबह 7 बजे गुरुदेव का ससंघ आगमन होगा, जहाँ सकल संघ की ओर से भावभरा आमंत्रण दिया जाएगा। प्रातः 9 से 10 बजे तक वहाँ प्रवचन का आयोजन भी रहेगा।


सर्वमंगलमय वर्षावास समिति सूरत के अध्यक्ष सुरेश मालू ने बताया कि
5 जुलाई शनिवार को सुबह 8:09 बजे शुभम् हाईट्स पार्ट-1, मगोब से वरघोड़ा शुभारंभ होगा जो दर्शन सोसायटी जिनमंदिर में दर्शन-वंदन करता हुआ कुशल दर्शन दादावाड़ी जिनमंदिर में दर्शन वंदन कर सर्वमंगल मंडप परिसर में पहुचेंगा।वही से आचार्यश्री का मंगल चातुर्मासिक प्रवेश होगा। 9 जुलाई को चातुर्मास प्रारंभ होगा तथा 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा।

इस अवसर हेतु आरएमजी ग्राउंड पर विशाल व्याख्यान पांडाल का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जहाँ प्रतिदिन प्रवचन, तप, उपासना, धार्मिक आयोजन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु विश्राम, चौविहार भोजन, जल व अन्य सुविधाओं की सुंदर व्यवस्था की गई है।

इससे पूर्व 30 जून को हरिपुरा दादावाड़ी में संघ पत्रिका लेखन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अष्टापद तीर्थ प्रेरिका पू.सा. श्री जिनशिशुप्रज्ञा श्रीजी म.सा. की शिष्या प.पू. प्रमोदिता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 के मंगलाचरण एवं प्रेरणादायक वचनों से वातावरण श्रद्धा से भर उठा।

इसी क्रम में 1 जुलाई को शीतलवाड़ी संघ द्वारा आचार्यश्री का स्वागत कर बाड़मेर जैन श्री संघ को भावभरा आमंत्रण दिया गया। शोभायात्रा व अल्पाहार के साथ पवित्रता से ओतप्रोत यह क्षण हर किसी के मन को छू गया।
बाड़मेर जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश तातेड़ ने बताया कि
इस अवसर पर बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, अहमदाबाद, जयपुर, चौहटन, सांचोर, बालोतरा सहित छत्तीसगढ़ से गुरुभक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जिससे चातुर्मास को राष्ट्रीय स्वरूप मिलेगा।
बाड़मेर जैन श्री संघ सूरत एवं सर्वमंगलमय वर्षावास समिति सूरत की ओर से समस्त श्रावक-श्राविकाओं से विनम्र निवेदन है कि वे सपरिवार अधिकाधिक संख्या में पधारें एवं इस पावन चातुर्मासिक आयोजन का लाभ लेकर जिनशासन की शोभा बढ़ाएं।

 

 

📦 मुख्य आयोजन एक नजर में

तिथि समय स्थान आयोजन

2 जुलाई 2025 प्रातः 7:00 B-402, क्रिश एन्क्लेव, सिटी लाइट आचार्यश्री का स्वागत व आमंत्रण
प्रातः 9:00–10:00 वही प्रवचन
5 जुलाई 2025 प्रातः 8:09 शुभम् हाईट्स-1, मगोब चातुर्मासिक वरघोड़ा प्रारंभ
– दर्शन सोसायटी व कुशल दर्शन दादावाड़ी दर्शन व मंगल प्रवेश
9 जुलाई 2025 – कुशल दर्शन दादावाड़ी चातुर्मास प्रारंभ
10 जुलाई 2025 – वही गुरु पूर्णिमा महोत्सव

रिपोर्ट-राजू तातेड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button