भारत विकास परिषद्, सूरत द्वारा 63वें स्थापना दिवस पर सेवा प्रकल्प
वेसू सूडा आवास में बच्चों को स्टेशनरी वितरित

सूरत। भारत विकास परिषद्, सूरत शाखा द्वारा भारत विकास परिषद् के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा प्रकल्प के अंतर्गत वेसू स्थित सूडा आवास में बच्चों को नोटबुक एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित करने का सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष भावेश ओझा ने संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे समाज और राष्ट्र में सकारात्मक एवं स्थायी परिवर्तन लाया जा सकता है।” कार्यक्रम में विमल ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर बच्चों में देशप्रेम और उत्साह का संचार किया।
कार्यक्रम में नोटबुक दानदाता समीरभाई जोशी (सोहम परिवार) तथा स्टेशनरी दानदाता प्रद्युम्नभाई जरीवाला (प्रांत कोषाध्यक्ष) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त मनीषा चौहान, मनीषा पटेल, विपुल जरीवाला, विनय केजरीवाल, दीपक डालमिया समेत अन्य गणमान्य सदस्य भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संयोजन अशोक मालपानी द्वारा किया गया, जिन्होंने इसे सफल बनाने हेतु अथक परिश्रम किया। अंत में किरीट ने सभी उपस्थितजनों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम ने शिक्षा व सेवा के क्षेत्र में परिषद के समर्पण को पुनः सुदृढ़ किया।