गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
बीजेएस कोयम्बटूर शाखा के पदाधिकारियों ने साध्वी डॉ. प्रतिभाश्रीजी म.सा. से लिया मार्गदर्शन
स्मार्ट गर्ल व सुखद वैवाहिक जीवन जैसे कार्यक्रमों की जानकारी दी, महासतीजी ने दी युवाओं को धर्म से जोड़ने की प्रेरणा

कोयम्बटूर। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) कोयम्बटूर शाखा के पदाधिकारी व सदस्यों ने परम पूज्या साध्वी डॉ. प्रतिभाश्रीजी म.सा. के दर्शन कर संगठन के विविध कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की। नव-निर्वाचित अध्यक्ष राकेश गोलेछा, कोषाध्यक्ष निर्मल छाजेड़, धर्मेंद्र श्रीश्रीमाल, धनराज चोरड़िया, राजेश पोखरना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रतिनिधियों ने “स्मार्ट गर्ल” व “सुखद वैवाहिक जीवन” जैसे प्रेरणादायी कार्यक्रमों की जानकारी दी। महिला विंग अध्यक्ष सपना लोढ़ा, मंत्री संगीता सुराणा व अन्य सदस्यों ने भी महिलाओं व परिवारों को केंद्र में रखकर संचालित योजनाएं साझा कीं।
साध्वीश्रीजी ने बीजेएस के प्रयासों की अनुमोदना करते हुए जैन समाज में कुरीतियों को दूर करने और युवाओं को धर्म से जोड़ने पर बल दिया तथा संगठन को आशीर्वाद प्रदान किया।