औदिच्य तलाजिया ब्राह्मण जाति मंडल, सूरत की टीम “भवानी” द्वारा दक्षिण गुजरात का स्नेह मिलन
इनाम वितरण समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न

सूरत।औदिच्य तलाजिया ब्राह्मण जाति मंडल, सूरत की टीम भवानी द्वारा आयोजित दक्षिण गुजरात क्षेत्र के जातिजन बलेव स्नेह मिलन एवं इनाम वितरण कार्यक्रम आज अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी श्री तुलजाभवानी माताजी की आरती तथा हनुमान चालीसा पाठ से हुई। मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं तलाजा की व्यवस्थापक समिति का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इनाम वितरण के दाताश्रियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
तलाजा व्यवस्थापक समिति की ओर से उपप्रमुख श्री कौशिकभाई भट्ट एवं प्रमुख श्री हितेशभाई भट्ट ने सुवर्ण कलश योजना, संगठन की एकता, एवं समाज के अनुभवी बंधुओं से संगठन में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए समाज को संगठित रखने का संदेश दिया।
इनाम वितरण पश्चात उपस्थित जातिजन द्वारा सुझाव एवं प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम का समापन सभी के सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात स्वरुचि भोज का सभी ने आनंद लिया।