गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
“अपने घर के टेलीफ़ोन ला नंबर दे दो श्याम” भजन का हुआ विमोचन

सूरत।सूरत के भजन गायक कलाकार अमित शेरेवाला द्वारा श्री श्याम बाबा का भजन “अपने घर के टेलीफ़ोन ला नंबर दे दो श्याम” भजन का विमोचन किया गया। यह भजन आज से तीस साल पहले 1995 में अहमदाबाद के नंदकिशोर शर्मा द्वारा लिखा गया था। तब ये कल्पना की गई थी की आने वाले समय इतनी भीड़ होगी की भक्त बाबा श्याम के मंदिर में लाइन लगाकर दर्शन करेंगे। इसीलिए भक्त बना के नंबर माँग रहा है। भजन का विमोचन करने के बाद यह भजन पूरे हिन्दुस्थान में धूम से चलने लगा गया। यह भजन तेजी से भक्तों के दिल में जगह बना रहा है।