गुजरातधर्मसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

अग्रवाल महिला संगठन द्वारा सिंदूर थीम पर तीज क्वीन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

सूरत। अग्रवाल संगठन महिला इकाई द्वारा सिंदूर थीम पर तीज क्वीन 2025 प्रतियोगिता का भव्य आयोजन वेसु स्थित मेगा पार्टी हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश भारूका, महाराजा अग्रसेन स्कूल के अध्यक्ष अशोक टिबरेवाल एवं मनीषा करवा द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व आरती से हुआ।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका ने संगठन द्वारा देशभर में संचालित सामाजिक प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध के निर्णय को न केवल अग्रवाल समाज, बल्कि अन्य समाजों में भी व्यापक समर्थन मिला है। साथ ही, आगामी 21 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर “बुजुर्ग खुश होंगे तो भारत महकेगा” थीम पर 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं 60 वर्ष से ऊपर दंपतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस वर्ष संगठन द्वारा देशभर में 50 लाख वृक्षारोपण एवं “कैच द रेन” अभियान के तहत जल संचयन का व्यापक कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।

महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल एवं महामंत्री कविता अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कोमल अग्रवाल तीज क्वीन 2025 बनीं, फर्स्ट रनर-अप अंजलि अग्रवाल और सेकंड रनर-अप रक्षा अग्रवाल रहीं। सलाहकार सोनल जैन एवं शैलजा संघई ने बताया कि पूरा आयोजन सिंदूर थीम पर भारतीय वैदिक एवं सनातन संस्कृति को केंद्र में रखकर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के समापन पर ऑपरेशन सिंदूर थीम पर मेगा होजी का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button