अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
नवमनोनीत अध्यक्ष रतन भलावत ने टीम के साथ ली शपथ, साध्वी मंगलप्रज्ञा का प्रेरक उद्बोधन

सूरत। अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफ़ेसर डॉ. साध्वी मंगलप्रज्ञा जी के द्वारा नमस्कार मंत्र के उच्चारण से हुई, तत्पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत प्रस्तुत कर मंगलाचरण किया गया।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष विमल जी लोढ़ा ने नवमनोनीत अध्यक्ष रतन जी भलावत को शपथ दिलाई, उन्हें शुभकामनाएं दीं और अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करते हुए रतन जी भलावत ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया, अपनी टीम की घोषणा की और सभी नवनियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई।
अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी की राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती पायल जी चोरड़िया ने अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत को शुभकामनाएं दीं और अणुव्रत की मूल भावना पर प्रेरणादायी विचार साझा किए।
समारोह में प्रोफ़ेसर डॉ. साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अणुव्रत के अनुशास्ता आचार्य श्री तुलसी ने इस आंदोलन के माध्यम से समाज को मानवता और नैतिकता का संदेश दिया। यह सम्प्रदायातीत आंदोलन आज वैश्विक स्तर पर व्यापक रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि गुरुदेव द्वारा प्रस्तुत अणुव्रत आचार संहिता एक स्वस्थ और श्रेष्ठ जीवन शैली का आधार है।
साध्वीश्री ने नई टीम को संदेश देते हुए कहा कि अणुव्रत का प्रचार-प्रसार करने हेतु हर सदस्य नई ऊर्जा, नई सोच और नवचिंतन के साथ कार्य करे तथा अणुव्रत सूत्रों को अपने जीवन व्यवहार में आत्मसात करे।
कार्यक्रम में अणुविभा, तेरापंथ सभा परिषद, महिला मंडल, टीपीएफ, उधना, लिंबायत, पर्वत पाटिया, पांडेसरा सहित अनेक क्षेत्रों की सभा संस्थाओं के गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत मंत्री अनिल चोरड़िया ने किया। समारोह में अनुशासन, विचारशीलता और नयी ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।