
सूरत।सूरत के कापोद्रा क्षेत्र की श्रीजीनगर सोसाइटी में निवास करने वाले और ‘नानुमां इंडस्ट्रीज’ नाम से कपड़ा व्यापार चलाने वाले सागर काछड़िया की सितंबर 2024 में दलाल सुरेश भगवानी से मुलाकात हुई। सुरेश ने अपने आप को मुंबई-ठाणे के उल्हासनगर में प्रसिद्ध पार्टी से जुड़ा बताया और ‘पूजा टेक्सटाइल’ के विष्णु विशनदासानी से परिचय करवाया।
प्रारंभ में सुरेश ने अपने द्वारा कपड़ा खरीदकर समय पर भुगतान कर विश्वसनीयता स्थापित की। बाद में विष्णु ने उसे दीपक वाझवा, भरत वाधवा और सोनू भाटिया से मिलवाया, जिनका व्यापार ‘बालाजी ट्रेडर्स’ नाम से परिचित था। इनके साथ मिलकर सुरेश ने पूजा टेक्सटाइल और बालाजी ट्रेडर्स के माध्यम से टुकड़ों-टुकड़ों में कुल 80.99 लाख रुपये का माल सौंपा।
जब भुगतान की बारी आई तो दोनों दल ने हाथ खड़े कर दिए। सागर जब भुगतान वसूली के लिए ठाणे गया तो उसे पता चला कि पूजा टेक्सटाइल और बालाजी ट्रेडर्स, उल्हासनगर की शिवपार्वती मार्केट में एक ही दुकान से काम चला रहे हैं और दोनों ने मिलकर साजिश रची थी।
सागर काछड़िया ने इस प्रकरण की जानकारी देने के लिए फरवरी में शिकायत दर्ज करवाई थी। तब से आरोपी फरार रहते आ रहे थे। अब कपोदरा पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए रतन मत्रकमदास भाटिया (उम्र 56, निवासी शिवगंगा पार्क, पंजाबी कॉलोनी, ठाणे)अमित विष्णु विशनदासानी (उम्र 33, निवासी नेवी चौक, उल्हासनगर-2, ठाणे दीपक हरपालदास वध्या (उम्र 36, निवासी साईंबाबा कॉलोनी, उल्हासनगर-3, ठाणे)
- भरत राजकुमार बुढरानी (उम्र 35, निवासी अंबर वास्तु बिल्डिंग, करजात-बदलापुर, ठाणे)
पुलिस ने इस साजिश के तहत सागर काछड़िया से 81 लाख रुपये का चूना लगाया जाने का मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।