गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
रंगोली एवं कक्षा सौंदर्याकरण” प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सूरत।वेसु स्थित अग्रवाल विद्या विहार अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय,सूरत में महाविद्यालय के नवमे स्थापना दिवस के उपलक्ष में “रंगोली एवं कक्षा सौंदर्याकरण” प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मकता तथा सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता : द्वितीय वर्ष बी.बी.ए, द्वितीय विजेता : प्रथम वर्ष बी.कॉम एवं तृतीय वर्ष बी.ए,तृतीय विजेता : प्रथम वर्ष बी.बी.ए की कक्षा रहीं। अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, महाविद्यालय के मुख्य सलाहकार डॉ. यू.टी.देसाई, प्रभारी प्राचार्य एवं समस्त व्याख्यातागणो ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभेच्छा दी।