तापी जन्म महोत्सव पर 18 तीर्थ स्थलों पर माँ तापी को अर्पित होगी 108 मीटर लंबी चुनरी
सूरत। श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ, सूरत द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माँ तापी का जन्म महोत्सव 2 जुलाई 2025, बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुल्ताई से सूरत तक स्थित 18 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर 108 मीटर लंबी विशाल चुनरी माँ तापी को श्रद्धापूर्वक अर्पित की जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि माँ तापी के उद्गम स्थल मुल्ताई से लेकर समागम स्थल सूरत तक की कुल 732 किलोमीटर यात्रा में पड़ने वाले 18 तीर्थ स्थलों पर यह चुनरी महोत्सव आयोजित होगा।
इन तीर्थ स्थलों में प्रमुख रूप से मुल्ताई, पौनी, बारहलिंग, थालनेर, चांगदेव, पारसडोह, धाबला, मांडवी, दोहलन, प्रकाशा, सारंगखेड़ा, नीमगव्हान, खेड़ी, माछी, देवल घाट, बोरपानी व सूरत शामिल हैं।
इन सभी स्थलों पर जीण संघ द्वारा 108 मीटर चुनरी के साथ-साथ ध्वज, इत्र, सुहाग पिटारी, माँ तापी की आरती, 108 नामों के पत्रक, बाइक ध्वज, पंचमेवे का प्रसाद और पूजन सामग्री किट भेंट की जाएगी। ये सामग्री राजेश खंडेलवाल, राजू पाटनकर, रामकिशोर पवार, जितेंद्र कपूर, राजेंद्र मोई, मनोहर अग्रवाल, किशोर मुरारजी, ललित हेरोडे, गिरीश मगरदे, केशव पाटिल, चंदू जी देशमुख, रविंद्र आनंद राव, करसन भाई, अरुण पटेल, भीखू भाई, सुभाष काल भोर, राजेश दीक्षित, सुरेश पवार, श्याम टेकपुरे, गणेश गिरी आदि को सौंपी गई।
इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर स्थित माँ तापी की मूर्तियों के लिए जीण संघ द्वारा विशेष रूप से साड़ी और परिधान भी भेंट किए गए। वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बारहलिंग तीर्थ पर जीण संघ द्वारा 11 कन्याओं को सलवार सूट और 35 ग्रामीण सुहागिन महिलाओं को साड़ी भेंट की जाएगी।
2 जुलाई को आयोजित होने वाले इस भव्य उत्सव में सभी 18 स्थलों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु ढोल-ढमाके के साथ नृत्य व भजन-कीर्तन करते हुए माँ तापी को चुनरी, ध्वज व अन्य श्रद्धा सामग्री अर्पित करेंगे।
इस आयोजन में चुनरी एवं सुहाग सामग्री का सौजन्य कुंजबिहारी सुलतानिया, ध्वज का सौजन्य मोहित काबरा, तथा परिधान का सौजन्य गौरीशंकर द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम की सफलता में रमेश खंडेलवाल, महेश पाटनेचा, शंकर कटोडा, राजेश काबरा, नमन खंडेलवाल, दिलीप पटेल, वेद प्रकाश शर्मा, गोविंद जिंदल, रघु खंडेलवाल आदि की अहम भूमिका रही।