पूज्या साध्वी डॉ.चारित्र शिला जी म.सा. आदि ठाणा-3 का जलाराम वाटिका में मंगल चातुर्मास प्रवेश
मेवाड़ संघ वेसु परिवार के लिए गौरवपूर्ण और आत्मिक आनंद का पल

सूरत।मेवाड़ संघ वेसु को इस वर्ष एक दिव्य सौभाग्य प्राप्त हुआ जब पूज्या साध्वी डॉ. चारित्र शिला जी म.सा. आदि ठाणा-3 का मंगल चातुर्मास प्रवेश समारोह जलाराम वाटिका में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। यह शुभ अवसर मेवाड़ संघ वेसु परिवार के लिए गौरवपूर्ण और आत्मिक आनंद से भरपूर रहा।
पूज्या गुरुणी म.प. पू. डॉ. धर्मशिला जी म.सा. की सुशिष्या, नवकार आराधिका पूज्या डॉ. चारित्र शिला जी म.सा., मधुर व्याख्यानी पूज्या डॉ. भक्तिशिला जी म.सा., एवं कोकिलकंठी पूज्या मैत्रीशिला जी म.सा. के पावन सान्निध्य में इस वर्ष चातुर्मास का आयोजन वेसु में हो रहा है।
प्रवेश शोभायात्रा का शुभारंभ केपिटल ग्रीन, वेसु स्थित पुष्पा देवी प्यारचंद कोठारी के निवास स्थान से हुआ, जहां मंगल कलश का लाभ बंशीलाल जी सुराणा परिवार को प्राप्त हुआ। समस्त महिलाओं को मंगल कलश देकर शोभायात्रा प्रारंभ की गई जो प्रातः 8:00 बजे जलाराम वाटिका पहुँची।
महासती भवन प्रवेश की आज्ञा का लाभ चांदमल जी हींगड़ परिवार ने प्राप्त किया एवं भव्य रीति से साध्वीश्री का भवन प्रवेश संपन्न हुआ। ध्वजारोहण का लाभ मीना प्रकाश बबोंरी परिवार को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष के रूप में बाबुलाल जी ढीलीवाल उपस्थित रहे। गौतम प्रसादी का लाभ धर्मेश कुमार प्यारचंद कोठारी परिवार को प्राप्त हुआ। सभी लाभार्थी परिवारों का सम्मान टींकु जी बोलया परिवार द्वारा मोमेंटो, शाल एवं माला से किया गया।
इस मंगलमयी चातुर्मास प्रवेश समारोह में वेसु संघ के समस्त सदस्यों सहित सूरत के विभिन्न संघों के प्रतिनिधिगण, परम पूज्य साधु-साध्वीगण एवं राजकीय अतिथिगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह जानकारी हिम्मत मेहता द्वारा प्रदान की गई।