गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
माधव गौ सेवा समिति के सदस्यों ने कश्यप गौशाला, अडाजन में की गौ सेवा
गौ सेवा का संकल्प लिया, गौ उत्पादों के उपयोग से गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की अपील

सूरत।”जय गौ माता” के उद्घोष के साथ माधव गौ सेवा समिति के सदस्यों ने आज कश्यप गौशाला, अडाजन में पहुँचकर श्रद्धा एवं सेवा भाव से गौ सेवा का लाभ लिया। इस अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य सचिन सिंगला, भानु गर्ग, सुशील मंघाणी, महेश बियानी, श्री गोपाल भाई, श्री प्रेम कुमार सिंगला, प्रवीण भाई, शंकरलाल गोयल, रौनक भाई, ऋषभ भाई, एवं गौरीशंकर अग्रवाल सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
सदस्यों ने गौशाला में सेवा करते हुए गौ माता के महत्व को समझा और उनके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने यह प्रण किया कि वे अपने दैनिक जीवन में गौ माता से निर्मित वस्तुओं – जैसे गौमूत्र, गोबर से बने उत्पाद, गौ दुग्ध आदि – का अधिकाधिक उपयोग करेंगे, जिससे गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।