धर्मसामाजिक/ धार्मिक

गुरु पंकज-वरुणजी म.सा. का भव्य चातुर्मासिक प्रवेश 3 जुलाई को गांधीनगर, बैंगलोर में

श्री गुजराती जैन संघ बना चातुर्मास 2025 का सौभाग्यस्थल

बेंगलुरु। श्रमण संघीय उपप्रवर्तक प. पू. श्री पंकज मुनिजी म.सा., दक्षिण सूर्य ओजस्वी प्रवचनकार प. पू. डॉ. श्री वरुण मुनिजी म.सा. तथा मधुर वक्ता पू. श्री रूपेश मुनिजी म.सा. आदि ठाणा-3 का चातुर्मास वर्ष 2025 श्री गुजराती जैन संघ, गांधीनगर (बेंगलुरु) में आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा (मदुराई) ने दी।

पूज्य गुरुदेवों का भव्य मंगल प्रवेश 3 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे संघ के प्रमुख श्री राजेश जी मेहता के निवास स्थान से प्रारंभ होगा। विहार यात्रा करते हुए गुरुदेव 6:31 बजे गांधी स्टैच्यू पर पधारेंगे, जहाँ संघ के श्रद्धालु जन भारी संख्या में गुरुदेवों की अगवानी करेंगे। इसके पश्चात नगर के प्रमुख मार्गों से जयकारों के साथ जुलूस रूप में विहार करते हुए पूज्य मुनिराज जैन भवन, गांधीनगर पहुंचेंगे।

इस ऐतिहासिक अवसर पर अनेक साधर्मी साधु भगवंतों की पावन निश्रा प्राप्त होगी, जिनमें साधनाचार्य प. पू. श्री वसंत मुनिजी म.सा., प्रवचन सम्राट प. पू. श्री भानुरत्न विजयजी म.सा., शासन प्रभावक प. पू. मुनि श्री पुलकितकुमारजी म.सा. तथा धर्म प्रभावक प. पू. श्री ध्यानयोगविजयजी म.सा. प्रमुख हैं।

समारोह की शोभा बढ़ाने हेतु समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारी भी उपस्थिति देंगे, जिनमें समाज रत्न श्री प्रकाशजी बुरड़ (अध्यक्ष, जैन कॉन्फ्रेंस – कर्नाटक शाखा), महामंत्री श्री नेमिचंदजी दलाल, सुश्राविका श्रीमती संतोष पदम आच्छा (महिला अध्यक्ष) एवं युवारत्न श्री आशीषजी भंसाली (युवा अध्यक्ष) विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।

गांधीनगर श्री संघ की कार्यवाहक समिति एवं समस्त श्रद्धालुजनों ने इस अवसर को धर्मप्रेमियों के लिए परम सौभाग्य बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है कि ऐसे महान वीतरागी गुरुदेवों का चातुर्मास हमारे संघ में संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम पश्चात श्री संघ की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है।

पूज्य गुरुदेवों के दिव्य प्रवचन 10 जुलाई से प्रतिदिन प्रारंभ होंगे, जिनमें जिनवाणी की अमृतवर्षा से श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। विशेष बात यह है कि गत वर्ष राजाजीनगर (बेंगलुरु) में आयोजित चातुर्मास ऐतिहासिक व यशस्वी रहा, जिसमें ‘अमर संयम अमृत वर्ष’ की भव्य शुरुआत हुई थी। इस वर्ष 5 अक्टूबर 2025 रविवार को ‘अमृत वर्ष समापन समारोह’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आने की संभावना है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button