सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
दो दिवसीय श्रृंगार उत्सव आज से
सूरत।अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा दो दिवसीय श्रृंगार उत्सव का आयोजन मंगलवार को सुबह दस बजे से सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के पंचवटी एवं द्वारका हॉल में किया जाएगा। महिला शाखा की अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी में आगामी त्योहारों को देखते हुए फैंसी राखियाँ, ज्वैलरी, लड्डू गोपाल की पोशाक, गिफ्ट आइटम, सजावट का सामान आदि मिलेंगे। इसमें बच्चों के लिए अलग से फ्री प्ले जोन, महिलाओं के लिए फ्री वर्कशॉप, फ़ूड कोर्ट आदि भी रहेंगे।