बारिश में बेहाल झुग्गीवासियों को ‘होप चैरिटेबल ट्रस्ट’ का सहारा
जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित कर दिखाई मानवता की मिसाल, प्रमुख जिग्नेश गांधी का सराहनीय योगदान

सूरत। “कंगाली में आटा गीला” — यह कहावत उस समय सटीक प्रतीत होती है जब झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले कचरा बीनने वाले परिवार बारिश की मार झेलते हुए अपने जीवन की बुनियादी जरूरतों से भी जूझते हैं। हाल के दिनों में तेज बारिश के कारण सूरत के झुग्गी क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे कई परिवारों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है।
ऐसे समय में होप चैरिटेबल ट्रस्ट ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए इन जरूरतमंद परिवारों की सहायता हेतु आगे आकर उन्हें राहत प्रदान की। ट्रस्ट द्वारा इन परिवारों को दाल, चावल, गेहूं, आटा, तेल, मूंग आदि आवश्यक राशन सामग्री वितरित की गई ताकि उनकी दैनिक जीवन की मुश्किलें कुछ हद तक कम हो सकें।
इस मानवीय कार्य में ट्रस्ट के प्रमुख जिग्नेश गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से इन पीड़ित परिवारों तक मदद पहुंचाई और झुग्गी बस्तियों में एक नई मुस्कान बिखेरी।
होप चैरिटेबल ट्रस्ट का यह प्रयास न केवल सेवा भावना का परिचायक है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी है कि जरूरतमंदों की मदद कर हम सब मिलकर इंसानियत को जीवित रख सकते हैं।