अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रियल लाइफ योगा सेंटर में विशेष आयोजन
बांसुरी संगीत पर योग, डांस व मस्ती के साथ मंच सदस्यों ने लिया आनंद

सूरत। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण विश्व 21 जून को ‘एक पृथ्वी – एक स्वास्थ्य’ की थीम पर 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सूरत शाखा द्वारा रियल लाइफ योगा सेंटर में विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संयोजक मनोज महेरिया ने बताया कि मंच परिवार के सदस्यों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बांसुरी संगीत पर योग, जयमिन सर द्वारा विशेष योग प्रदर्शन, डांस व मस्ती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भरपूर आनंद लिया।
संयोजक प्रभात जालान एवं रजनीश खेतान ने बताया कि आयोजन में रियल लाइफ योगा के सदस्यों के साथ मंच के पूर्व अध्यक्ष रणजीत चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, सचिव अमित केडिया, राकेश गोयल, हिंमत जैन, राजेंद्र मांडोत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में योग के माध्यम से स्वास्थ्य, संयम, आत्मचिंतन और वैश्विक एकता का संदेश दिया गया। योग को भारत सरकार की पहल के चलते आज पूरी दुनिया में शांति, सामंजस्य और सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक के रूप में अपनाया जा रहा है।