आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता, सिंधी समाज ने किया 21 लाख से अधिक का योगदान
आम नागरिकों और सिंधी समाज ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ दिखाई दृढ़ता

पहलगाम आतंकी हमले से आक्रोशित सूरतवासियों ने शहीदों के परिवारों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
सूरत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए कायराना और बर्बरतापूर्ण आतंकी हमले, जिसमें निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान गई, से पूरा देश स्तब्ध है। इस हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प प्रकट करते हुए, सूरत के नागरिकों और सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने एक अहम कदम उठाया।
सूरत पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ 140 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना करते हुए नागरिकों ने समर्थन और सहयोग व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार और सेना पूरे समर्पण के साथ अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभा रही है, तब एक आम नागरिक का भी यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह इस लड़ाई में सहयोग करे।
इसी भावना के तहत सिंधी समाज के नेताओं और नागरिकों ने एकजुट होकर 15 लाख रुपये एकत्र करने का संकल्प लिया, जिसे पार करते हुए 21,09,301/- (इक्कीस लाख नौ हजार तीन सौ एक रुपए) की राशि सूरत के कलेक्टर को भेंट की गई। यह राशि शहीदों के परिजनों के लिए समर्पित की गई है।
इस अवसर पर पूर्णेश मोदी, अमितभाई गज्जर, राकेश शाह, नीरव मांडलेवाला, प्रवीणभाई पटेल, जितेश मेहता, रूपेश नेभवानी, रूपचंद रोहिडा, सुनीलभाई सोपारीवाला, अनिलभाई बिस्किटवाला, महेशभाई बनाम पटेल और दिग्विजय सिंह बराड़ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।