गुजरातटॉप न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
व्रजभूमि सोसायटी में श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ सम्पन्न

श्री रामायण प्रचार समिति सूरत के द्वारा चैत्र नवरात्रि में श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ का आयोजन व्रजभूमि सोसायटी, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर प्रांगण, माधव बाग के पास, परवत पाटिया पर सम्पन्न हुआ। जिसमें नित्य प्रातः कालीन वेला में मानस की चौपाइयों का क्रमबद्ध गायन हुआ, प्रसंग अनुरूप गायन की शैली और जीवंत झांकियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये, व्रजभूमि सोसायटी में उत्सव का वातावरण बना रहा। करीब 200 भक्तों ने आसन ग्रहण करके संपूर्ण पाठ करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
आयोजक व्रजभूमि सोसायटी परिवार ने सभी आगंतुक श्रद्धालु भक्तों का धन्यवाद किया