
सूरत। सूरत लोकसभा सांसद मुकेश दलाल ने टेक्सटाइल उद्योग को संगठित रूप देने और आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरीराज सिंह से भेंट की। उन्होंने सूरत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर दो प्रमुख मांगें रखीं—एक रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल ऐप और दूसरी, देश में ही टेक्सटाइल मशीनरी निर्माण के लिए नीति निर्माण।
सांसद ने कहा कि सूरत देश ही नहीं, दुनिया का टेक्सटाइल हब है, जहाँ लगभग 7 लाख पावरलूम्स कार्यरत हैं, जो प्रतिदिन 60 करोड़ मीटर कपड़ा तैयार करते हैं और 13 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त टेक्सटाइल से जुड़े अन्य लघु एवं कुटीर उद्योग भी लाखों लोगों की आजीविका का साधन हैं।
मुकेश दलाल ने कहा कि मैनुअल, ऑटोमैटिक, एयरजेट और वॉटरजेट पावरलूम्स की संख्या का कोई सटीक डेटा वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। इससे नीति निर्माण में बाधा आती है। उन्होंने मांग की कि टेक्सटाइल मंत्रालय एक विशेष मोबाइल ऐप विकसित करे, जिससे विभिन्न एसोसिएशन के माध्यम से सभी पावरलूम इकाइयों का रजिस्ट्रेशन किया जा सके और एक मजबूत डेटाबेस तैयार किया जा सके।
इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मेक इन इंडिया” और “मेक फॉर इंडिया” विजन के तहत टेक्सटाइल मशीनरी जैसे ऑटोमैटिक, एयरजेट और वॉटरजेट उपकरणों के स्थानीय निर्माण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से एक प्रोत्साहन नीति बनाने की अपील की।
इस प्रस्तुति पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए, संबंधित अधिकारियों को तुरंत ऐप बनाने और टेक्सटाइल मशीनरी के स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नीति तैयार करने के निर्देश दिए।
यह पहल सूरत के टेक्सटाइल उद्योग को नई दिशा देने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।