श्री सालासर हनुमान सेवा मंडल का 21वां वार्षिक उत्सव एवं हनुमान जयंती महोत्सव 20 अप्रैल को
सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, झांकियां, छप्पन भोग व महाप्रसाद सहित विविध आयोजन

सूरत। श्री सालासर हनुमान सेवा मंडल द्वारा 21वां वार्षिक उत्सव एवं हनुमान जयंती महोत्सव दिनांक 20 अप्रैल को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर पर्वत पटिया, आई माता रोड स्थित सीरवी समाज भवन पर दिनभर विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मंडल अध्यक्ष चैनसुख झंवर ने बताया कि दोपहर 12:15 बजे मॉडल टाउन मानस मंडल द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें समस्तीपुर की रश्मि शर्मा, काशी के संजीव शर्मा, पटना की राधिका तथा स्थानीय सुरेश जोशी अपनी मधुर स्वरांजलि द्वारा बाबा को रिझाएंगे।
उपाध्यक्ष बंटी गुप्ता ने जानकारी दी कि इस अवसर पर बाबा के दरबार को आकर्षक झांकियों सहित अलौकिक रूप से श्रृंगारित किया जाएगा। साथ ही अखंड ज्योत प्रज्वलन, छप्पन भोग एवं सवामणी प्रसाद अर्पित किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष पवन कुमार रांदड ने बताया कि सायं 7:00 बजे से भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। मंडल के संरक्षक सत्यनारायण गोयल व ट्रस्टी सुमन कुमार गोयल ने बताया कि मंडल एवं नवयुवक मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
समारोह के उद्घाटक राजकुमार अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, भगवान भाई चांडक एवं सुनील अग्रवाल होंगे।
तुलसीराम हेडा एवं ओंकार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सी.आर. पाटिल, हर्ष संघवी, संगीता बेन पाटिल एवं अनुपम सिंह गहलोत की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।