गुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री रामचरित मानस पाठ के साथ श्री मानस मंडल धूमधाम से मनाएंगा रामनवमी

सूरत। चैत्र नवरात्रि के पवन साधना पर्व पर श्री मानस मंडल के तत्वाधान में वीआईपी रोड़ स्थित श्याम मंदिर वेसु के लखदातार हॉल में रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। पिछले पांच दिनों से हर दिन प्रात: साढ़े छह बजे से साढ़े दस बजे तक पाठ हो रहा है। पांचवे दिन गुरूवार को भक्ति का वातावरण देखने को मिला। प्रतिदिन बड़ी तादाद में श्री रामचरित मानस पाठ में श्रद्धालु शामिल हो रहे है। इसके बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया। आयोजक रामकुमार भैरूदान मुंधड़ा परिवार ने बताया की 6 अप्रेल रविवार को श्री मानस मंडल के तत्वाधान में रामनवमी धूमधाम से मनायी जाएगी। इस मौके पर बाल गोपाल रामजी की वेशभूषा धारण करेंगे। सभी भक्तों से इसमें शामिल होने की अपील की गई है। नवाह्न परायण पाठ की पूर्णाहुति 7 अप्रेल को होगी।