
मुंबई की राधे क्रिएशन फर्म ने दलाल के जरिए मंगवाया कपड़ा, भुगतान नहीं कर किया गबन
सूरत, 6 अप्रैल। सारोली स्थित आर.आर.टी.एम. मार्केट के एक व्यापारी से मुंबई की राधे क्रिएशन फर्म के भागीदारों ने दलाल के माध्यम से 25.21 लाख रुपये का कपड़ा मंगवाकर भुगतान नहीं किया। इस धोखाधड़ी के मामले में सूरत पुलिस ने फर्म के एक सेल्समेन को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वेसु स्थित वास्तुग्राम सोसायटी निवासी अभिनल अश्विनी कोकरा सारोली आर.आर.टी.एम मार्केट की दुकान नंबर 4079-80 में बी.डी. इंटरनेशनल के नाम से फिनिश्ड कपड़े का व्यापार करते हैं। उन्होंने मुंबई के कांदिवली वेस्ट स्थित राधे क्रिएशन फर्म के व्यापारी अमर मदनलाल शर्मा और उनके सेल्समेन ललित परमार को मुंबई के कपड़ा दलाल संजयभाई मुलराज सुचक के माध्यम से 2 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 के बीच 25,21,304 रुपये का कपड़ा भेजा था।
निर्धारित समय पर भुगतान न मिलने पर व्यापारी को ठगा गया महसूस हुआ। बार-बार की मांग के बावजूद जब भुगतान नहीं किया गया और बदनीयती स्पष्ट हुई, तो व्यापारी अभिनल कोकरा ने 31 जनवरी 2025 को सारोली पुलिस थाने में राधे क्रिएशन फर्म के दोनों भागीदारों और कपड़ा दलाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 और 114 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस उप निरीक्षक एल.एच. देसाई ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सेल्समेन ललितकुमार समाराम परमार (उम्र 35, निवासी बिल्डिंग नं. 147, गायकर वाडी सदन, कमरा नं. 63, तीसरी मंजिल, डॉ. विगास स्ट्रीट, कालबादेवी रोड, मुंबई तथा मूल निवासी पिंडवाड़ा थाना, जिला सिरोही, राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।