कलश शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
दोपहर को हुआ भागवत कथा का शुभारम्भ

सूरत।श्री प्रभु प्रेम गौशाला (जेलु गगाड़ी) हितार्थ गौ सेवा समिति , सूरत द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के प्रथम दिन शुक्रवार को निकाली गयी। कलश यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। कलश शोभा यात्रा सवेरे 8:30 बजे महावीर मार्केट सारोली श्री घंटियाला बालाजी मंदिर में कथा वाचक प्रेमाराम महाराज ने श्रीमद भागवत महापुराण की विधिवत पूजा अर्चना मुख्य यजमान द्वारा करवाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया । समिति के सदस्य मदनलाल राठी ने बताया कि कलश यात्रा में चूनडी वेष में सज-धज महिलाएं सिर पर कलश लिए व पुरुष वर्ग सफेद पोशाक में शोभायमान हो रहे थे। यात्रा में घोड़े, ऊंट, बगी,बैंड डीजे के साथ सैकड़ों श्रद्धालु नाचते झूमते हुए चल रहे थे। कलश शोभा यात्रा श्री घंटियाला मंदिर से प्रस्थान कर,शुभम-2 , दर्शन रेजिडेंसी,रेश्मा रो हाउस से कंगारू सर्किल होते हुए प्रियंका टाउनशिप,अभिषेक रेजिडेंसी 1और 2 से होते हुए कथा स्थल पहुंची।दोपहर दो बजे भालू रामद्वारा के कथा वाचक प्रेमाराम महाराज ने अपने मुखार बिंद से भागवत कथा की शुरुआत की।