सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

घर बैठे करें सूरत के 108 प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के दर्शन

सूरत।श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत ने हनुमान अवतरण”महोत्सव के मंगलमय अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को घर बैठे सूरत के 108 प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के दर्शन कराने का दिव्य और अनूठा प्रयास किया l इस दिव्य प्रयास हेतु जीण संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूरत के विभिन्न विस्तारो में स्थित प्राचीन, दिव्य और चमत्कारी हनुमान मंदिरों के दर्शन कर सभी मंदिरों में श्रीफल चढ़ाकर पूजा अर्चना की l
इन सभी हनुमान मंदिरों की छवियों का संकलन कर एक अनूठा पोस्टर बनाया गया l इस पोस्टर को सोशल मीडिया के माध्यम से सूरत के सभी धार्मिक एवम सामाजिक संगठनो और श्रद्धालुओं को संप्रेषित किया गया l साथ ही सभी श्रद्धालुओं से अनुनय किया कि वे सभी हनुमत छवियों के दर्शन करके उनका उनका जयकारा बोलते हुए गुड या नैवेद्य अथवा फल सुअर्पित करें ताकि घर बैठे ही हनुमान अवतरण महोत्सव पर 108 हनुमान मंदिरों की पूजा अर्चना का पुण्य लाभ प्राप्त हो सके ल
जीण संघ के इस प्रतिनिधि मंडल में गोविंद जिंदल, नाथू लखारा, राजेंद्र राजपुरोहित, अभिषेक अग्रवाल, कपिल सारदा, आशु गर्ग, दिलीप पटेल, बद्री अग्रावत, राजेश काबरा, नमन खंडेलवाल, बनवारी कयाल, श्रीनिवास बोहरा, वेद प्रकाश शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button