अलीशा सोलंकी बनीं VMOU की योग काउंसलर

जोधपुर। अक्षर ब्रह्म योग संस्थान (ABHYAS) की सक्रिय सदस्य अलीशा सोलंकी को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) में योग काउंसलर के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 02 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2027 तक के लिए की गई है।
अलीशा की इस उपलब्धि पर ABHYAS परिवार ने हर्ष व्यक्त किया और इसे पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय बताया। उनकी मेहनत, समर्पण और योग के प्रति निष्ठा ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्चे प्रयासों से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। संस्थान अध्यक्ष अजयपालसिंह धनला ने बताया कि अलिशा सोलंकी की नियुक्ति से प्रेरित होकर अभ्यास के अन्य सदस्य भी योग और आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका को और मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं। संस्थान ने सभी सदस्यों को संदेश दिया कि समर्पण, अभ्यास और निरंतर अध्ययन से सफलता निश्चित रूप से प्राप्त की जा सकती है।