आढ़तीया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के 11 सदस्यों के लिए 26 अप्रैल को होगा चुनाव

12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण
सूरत।
आढ़तीया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) की आगामी कार्यकारिणी के लिए 11 पदों पर चुनाव 26 अप्रैल 2025 को सम्पन्न होंगे। आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी, जिसमें कुल 12 नामांकन प्राप्त हुए, जबकि किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। ऐसे में अब 11 पदों के लिए 12 प्रत्याशियों के बीच चुनाव की स्थिति बनी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी बजरंग गाड़ोदिया व गिरीश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी वैध नामांकन की अंतिम सूची आज जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची इस प्रकार है:
1. प्रह्लाद कुमार अग्रवाल
2. झबरमल गोयल
3. महेश चंद जैन
4. घनश्याम दास बंसल
5. जयप्रकाश अग्रवाल
6. राजीव ओमर
7. अजय अग्रवाल
8. सुदर्शन मातनहेलिया
9. रतन कुमार अग्रवाल
10. राजीव गुप्ता
11. केदारनाथ अग्रवाल
12. सुभाष चंद जैन
11 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 12 उम्मीदवार होने के चलते मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। चुनाव को लेकर एसोसिएशन में सक्रियता और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु मुख्य चुनाव अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।