
सूरत। सीकर नागरिक परिषद की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला होली स्नेह मिलन समारोह इस वर्ष 23 मार्च, रविवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन अग्र अक्जोटिका, डुमस रोड पर संध्या 5 बजे से होगा।
परिषद के महामंत्री गोकुल बजाज ने बताया कि इस अवसर पर सूरत और शेखावाटी के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा चंग, धमाल, लोकगीत, लोकनृत्य, राजस्थानी हास्य-ठिठोली की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। मस्ती आउट रंग-बिरंगी होली के साथ,राजस्थानी संस्कृति की सतरंगी छटा बिखरेगी।
इसके अलावा, प्रोफेशनल डिग्री होल्डर (2023-24) युवाओं एवं युवतियों, वरिष्ठ नागरिकों और भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नवसारी लोकसभा सांसद एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय जल संरक्षण मंत्री सी.आर.पाटील उपस्थित रहेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में सीकर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ एवं उद्योगपति व भामाशाह दिनेश बियाणी मौजूद रहेंगे।परिषद अध्यक्ष राम बिदावतका ने समस्त सीकर प्रवासियों से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों, मित्रों और परिचितों के साथ कार्यक्रम में पधारकर आयोजन को भव्य बनाएं। होली मिलन समारोह में भाईचारे और उल्लास का संदेश दिया जाएगा।
No photo