गुजरातटॉप न्यूज़धर्मलोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री घंटियाला बालाजी मंडल का* *सोलहवा श्री हनुमान जन्मोत्सव 13 अप्रेल को

सूरत।श्री घंटियाला बालाजी मंडल का 16वा श्री हनुमान जन्मोत्सव 13 अप्रेल रविवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा। मंडल के सरक्षक किशोर केला ने बताया कि कार्यक्रम अंजनी टैक्पा श्याम संगिनी मार्केट के आगे जलाराम मसाला के पास सारोली सूरत- कडोदरा रोड पर शाम 6:15 बजे प्रारंभ होगा जिसमें भजन गायक महावीर सांखला अपनी सुरीली आवाज से भजनो की प्रस्तुति देकर बाबा को रिजाएंगे। मीडिया प्रभारी प्रकाश राठी ने बताया कि इस अवसर पर बाबा के भव्य दरबार को आलौकिक रुप से श्रंगारित कर अखंड ज्योत की जाएगी।एवं छप्पन भोग तथा सवामणी चढ़ाई जाएगी। और महाप्रसादी की जायेगी सह सचिव गणेश राठी ने बताया कि इस अवसर पर कई गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।