सारोली कुबेरजी डेक मार्केट में 7.39 लाख की ठगी, जयपुर के व्यापारी की गिरफ्तारी
सूरत।सूरत के सारोली स्थित कुबेरजी डेक मार्केट में “ब्रिज मोहिनी साड़ीज़” के व्यापारी के साथ 7.39 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जयपुर की “यस फैशन” फर्म के व्यापारी ने दलाल के माध्यम से साड़ियों का माल मंगवाकर भुगतान नहीं किया और दुकान बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।
सारोली पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुना पाटिया भक्ति धाम मंदिर के पास शुभ रेसिडेंसी में रहने वाले विपुल दिलीपकुमार पंचारिया सारोली स्थित कुबेरजी डेक मार्केट की दुकान नंबर 6038 में “ब्रिज मोहिनी साड़ीज़” नाम से साड़ी व्यापार करते हैं। जयपुर के दलाल महेंद्रभाई जैन ने विपुल पंचारिया को जयपुर के व्यापारी आदित्य पारीक से परिचय कराया, जो “यस फैशन” फर्म के मालिक हैं।
आदित्य पारीक ने शुरुआत में नियमित भुगतान कर व्यापार में विश्वास पैदा किया। इसके बाद 18 दिसंबर 2023 से 13 फरवरी 2024 के बीच अलग-अलग बिल और चालान के माध्यम से कुल 7,39,704 रुपये मूल्य की साड़ियों का ऑर्डर दिया। लेकिन भुगतान करने की बजाय बहानेबाजी कर समय बिताता रहा और फिर अचानक अपनी दुकान बंद कर फरार हो गया।
जब लगातार भुगतान नहीं हुआ तो व्यापारी विपुल पंचारिया ने 14 जनवरी 2025 को सारोली पुलिस थाने में जयपुर के दलाल महेंद्रभाई जैन और “यस फैशन” के व्यापारी आदित्य पारीक के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 409 और 114 के तहत शिकायत दर्ज करवाई।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आदित्य उर्फ मोंटू राजेंद्रकुमार पारीक (35 वर्ष, निवासी- घर नं. 4116, अर्चना गाल्ता मार्ग, मणि गैस एजेंसी के पास, थाना रामगंज, उत्तर जयपुर सिटी, राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच सारोली पुलिस निरीक्षक एस.बी. नकुम के नेतृत्व में की जा रही है।