महिला काव्य मंच (मन से मंच तक) गुजरात प्रांत का पंचम वार्षिकोत्सव सम्पन्न

सूरत। दिनांक 23 मार्च 2025, रविवार को समता भवन में महिला काव्य मंच (मन से मंच तक) गुजरात प्रांत का पंचम वार्षिकोत्सव उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा की प्रभारी रचना निगम, मकाम की उपाध्यक्ष मंजू महिमा, वैश्विक अध्यक्ष शालू गुप्ता, बाल मंच की वैश्विक अध्यक्ष ऋतु भारद्वाज और भजन गायिका वर्षा सोनी सहित विभिन्न शहरों की कवयित्रियां उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और अतिथियों के सम्मान से हुआ। इस दौरान काव्य संकलन “मन के मोती”, डॉ. पूनम गुजरानी की “रंग मंच है दुनिया”, निम्मी गुप्ता की “कहानियां तेरी मेरी सबकी”, “मीरा सतसई”, “मेरा दर्द न जाने कोय”, तथा पूनम व्यास की “मेरे पंख मेरी उड़ान” पुस्तकों का विमोचन किया गया।काव्य पाठ में अहमदाबाद, गांधीधाम, बड़ोदरा, आणंद, अंकलेश्वर, भरूच, कच्छ और राजकोट की कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। इस दौरान श्रेष्ठ इकाई पुरस्कार राजकोट इकाई को प्रदान किया गया, जिसे नलिनी अय्यर ने ग्रहण किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन रचना निगम ने दिया, जबकि संस्था की वार्षिक रिपोर्ट मंजू महिमा ने प्रस्तुत की। वर्षा सोनी ने भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी और आयकर विभाग से विमल सोनी ने सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन रजनी जैन, निम्मी गुप्ता, रश्मि दाधीच और बिंदु शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुमन लता शर्मा और प्रीति अग्रवाल सुराणा ने किया।
इस अवसर पर पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें साहित्य प्रेमियों ने रुचि दिखाई। सभी उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में ऐसे साहित्यिक आयोजनों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।