गुजरातलोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

महावीर इंटरनेशनल (मॉडल टाउन) सूरत द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

सूरत। महावीर इंटरनेशनल (मॉडल टाउन) शाखा, सूरत के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “होली स्नेह मिलन” समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन नवसारी स्थित कड़बाड़ गांव के पिक्सी विला फार्म हाउस में आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के सभी वीर-वीरांगनाएं अपने परिवार के साथ एक दिवसीय पिकनिक का आनंद लेने पहुंचे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:00 बजे अल्पाहार के साथ हुआ और रात्रि 9:00 बजे तक चला। इस दौरान फार्म हाउस के तरणताल में स्नान, गीत-संगीत और सामूहिक नृत्य जैसे मनोरंजक आयोजनों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसके अलावा, सभी सदस्यों ने इंडोर गेम्स और होम थिएटर में बड़ी स्क्रीन पर सिनेमा देखने का भी लुत्फ उठाया।

इस अवसर पर संस्था की वार्षिक आम सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष वीर गणपत भंसाली ने अपने द्विवर्षीय कार्यकाल में किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और सभी वीर-वीरांगनाओं का आभार व्यक्त किया। सभा का संचालन संस्था के सचिव वीर हरीश जैन ने किया।

सभा में सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और समाज सेवा से जुड़े नए सुझाव प्रस्तुत किए। अध्यक्ष गणपत भंसाली ने आगामी समाज सेवा के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और सदस्यों को अधिक से अधिक सेवा कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में गवर्निंग काउंसिल मेंबर वीर रमेश बोहरा का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं होता और पुण्य के कार्य ही जीवन में सार्थकता लाते हैं। उन्होंने वीर साथियों को और अधिक सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

संस्था को जॉन सेक्रेट्री वीर भरत सिंघवी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने सेवा कार्यों में तत्पर रहने के लिए सराहनीय सुझाव दिए और नए सदस्यों को जोड़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि संस्था एक परिवार की तरह है और इसे और अधिक विस्तृत करने की आवश्यकता है।

सभा के समापन पर संस्था के अध्यक्ष वीर गणपत भंसाली ने सभी सदस्यों को समाज सेवा में अधिक सक्रिय होने का आग्रह किया। सचिव वीर हरीश जैन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा का समापन किया।

कार्यक्रम का समापन संगीत, गीत और संध्या भोजन के साथ हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद उठाया। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित करने की इच्छा जताई ताकि संस्था के सभी परिवारजन आपस में और अधिक घनिष्ठता से जुड़ सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button