गुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
मेवाड़ माहेश्वरी महिला मंडल सूरत ने धूमधाम से मनाया गणगौर उत्सव

सूरत। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेवाड़ माहेश्वरी महिला मंडल, सूरत द्वारा गणगौर उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्वत पाटिया स्थित श्री महेश्वरी सदन में आयोजित इस कार्यक्रम में गणगौर की पारंपरिक सवारी निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मंडल की अध्यक्ष मीना मंडोवरा और सचिव टीना नारानीवाल ने बताया कि गणगौर उत्सव में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में समाज की अनेक महिलाओं ने भाग लिया और गणगौर माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।