गुजरातटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
*एक शाम माजीसा के नाम भजन संध्या 6 अप्रैल को

सूरत।मां के लाडले ग्रुप द्वारा 6 अप्रैल को एक शाम मां माजीसा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम घंटियाला बालाजी मंदिर वाली गली ,शुभम हाईटस के पास तक्षशिला ग्राउंड पर शाम 5.15 बजे प्रारंभ होगा । जिसमें बालोतरा के भजन गायक प्रकाश माली एवं जावाल की नीता नायक अपनी मधुर आवाज से भजनों की प्रस्तुति देकर माजीसा को रिझाएंगे ।इस अवसर पर माजीसा के दरबार को अलौकिक रूप से श्रंगारित किया जाएगा, शाम 7.00 बजे महाप्रसादी रखी गयी है।